Breaking
14 Mar 2025, Fri

MP By Election BJP प्रत्याशी कमलेश शाह के पास उनकी पत्नी माधवी शाह के मुकाबले अधिक सोना

...

MP By Election छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी राजा कमलेश शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में संपत्ति का ब्योरा दिया है।

178 एकड़ जमीन के मालिक हैं राजा कमलेश शाह
यदि जमीन की बात करें तो राजा कमलेश शाह के पास 7,763,262.2 वर्ग फीट जमीन है। यानी लगभग 178 एकड़ 22 डेसीमल जमीन है। जो उन्हीं के नाम से है, जिसकी कुल कीमत चार करोड़ नौ लाख 60 हजार रुपये है। हर्रई जागीर के अलावा इनकी पैतृक जमीन बसुरिया, बालघोघरा और परासिया के पगारा तथा नरसिंहपुर जिले में है।

बता दें कि कमलेश शाह के पास उनकी पत्नी माधवी शाह के मुकाबले अधिक सोना है। राजा कमलेश शाह के पास 70 तोला सोना और 20 किलो चांदी है। जबकि उनकी पत्नी माधवी शाह के पास 50 तोला सोना और 15 किलो चांदी है। इसी प्रकार यदि वाहन की बात करें तो राजा कमलेश शाह के नाम से एक ट्रैक्टर, एक वाहन, तीन टाटा सफारी, एक थार और एक एवेंजर वाहन है। जबकि उनकी पत्नी के पास सिर्फ एक स्कॉर्पियो वाहन है। यदि नकदी की बात करें तो यह भी राजा कमलेश शाह के पास अधिक है। उनके पास जहां 25 लाख रुपये हैं तो वहीं उनकी पत्नी के पास पांच लाख रुपये हैं।

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम