Breaking
14 Mar 2025, Fri

MP Board Exams Practice Paper For Classes 9th to 12th: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 9वीं और 12 वीं कक्षा के दो-दो सेट के प्रश्र-पत्र प्रैक्‍टि‍स के लि‍ए भेजे, स्‍टूडेंट ऐसे करें परीक्षा की तैयारी

MP Board exam
...

MP Board Exams Practice Paper For Classes 9th to 12th: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 9वीं और 12 वीं कक्षा के दो-दो सेट के प्रश्र-पत्र प्रैक्‍टि‍स के लि‍ए भेजे।   सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा में इस बार वार्षिक व बोर्ड परीक्षा से पहले प्रैक्टिस पेपर से अभ्यास कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए स्कूल के प्राचार्यों के लागइन में प्रैक्टिस पेपर माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की अंक योजना के आधार पर भेज दिया गया है।

सोमवार से विद्यार्थियों को अभ्यास कार्य के लिए पेपर दिए जाएंगे। साथ ही इसके आधार पर डाउट्स क्लियर किए जाएंगे। माशिमं की नवीन अंक योजना के आधार पर स्कूलों में आनलाइन दो-दो सेट के प्रश्र-पत्र भेज दिया गया है।

यह प्रश्रपत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्यों की लाग इन पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्राचार्य डाउनलोड कर फोटो कापी करवाकर विद्यार्थियों को देंगे। प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास आठ से 13 जनवरी के बीच होंगे।विद्यार्थी इन पेपरों को घर ले जाकर भी हल कर सकते हैं।

विद्यार्थियों के शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा

नौवीं से 12वीं की कक्षाओं के सी, डी एवं ई ग्रेड के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा के पूर्व अभ्यास कराया जाएगा। आठ से 13 जनवरी के बीच स्कूलों में प्रतिदिन विषय शिक्षक द्वारा प्रश्न पत्र हल करने में हुए शंका समाधान का निराकरण किया जाएगा। विद्यार्थी संबंधित पेपर को हल करने के लिए अपने घर भी ले जा सकते हैं। एक दिन पहले दिए गए पेपर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अगले दिन विषय शिक्षक करेंगे।इसी दिन विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  About lalit modi: ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुअतु के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट रद्द किया

इन विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए गए

नौवीं व दसवीं में- हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान। इस तरह से छह विषयों के पेपर भेजे जाएंगे।

 

11वीं-12वीं में – हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, जीव विज्ञान, पालिटिकल साइंस, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम