Latest

MP Board exam news: माशिमं की परीक्षा में जूते, मोज़े, टोपी पहन के आने पर लगा प्रतिबन्ध, मंडल ने जारी किये ये आदेश

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, की होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिए मंडल ने एक नया प्रयास किया है, परीक्षा कक्ष में छात्र छात्राएं अब नहीं पहन सकेंगे जूते, मोज़े और टोपी

MP Board exam news: इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) 10वीं व 12वीं की परीक्षा (Exam) में नकल प्रकरण पर रोक और इंटरनेट मीडिया पर प्रश्नपत्रों के बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए काफी एहतियात बरत रहा है। अगर परीक्षार्थी जूते, मोजे, टोपी या जैकेट पहनकर आता है तो उसे परीक्षा (Exam) कक्ष के बाहर उतारना होगा। इस बार परीक्षार्थियों की परीक्षा (Exam) केंद्र और कक्ष के बाहर दोनों जगह जांच की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) (MP Board) की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षक करेंगी। केंद्र के प्रवेश द्वार पर केंद्राध्यक्षों की उपस्थिति में ही चेंकिग की जाएगी। बता दें कि 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होंगी। दोनों कक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

  1. परीक्षा केंद्र में आयात निषेध: छात्रों को मोबाइल लेने पर जुर्माना

    MP Board exam इस बार की परीक्षा में छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेने पर मनाही है। केंद्राध्यक्षों ने प्रश्नपत्रों को सील करने से पहले सभी के मोबाइल फोन एकत्रित करके अलमारी में सील करवाने का निर्देश दिया है।

  2. प्राथमिक उपचार की व्यवस्था: छात्रों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम

    MP Board exam प्रत्येक परीक्षा केंद्र में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जा रही है। हर केंद्र में हवादार कमरे, बिस्तर, और इलेक्ट्रोल पाउडर सहित उपचार के लिए उपकरणों की व्यवस्था होगी।

  3. मोबाइल का पूर्ण निषेध: जुर्माना लगाया जाएगा

    MP Board exam  परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लाने पर निषेध है और यदि किसी को मोबाइल पाया जाता है, तो उसे जुर्माना लगाया जाएगा। केंद्राध्यक्षों ने सभी स्टाफ को मोबाइल फोन लेकर केंद्र पर न आने की स्खलन दी है।

  4. सुरक्षा के पूरे इंतजाम: 17 लाख छात्र होंगे शामिल

    MP Board exam  10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 17 लाख छात्र शामिल होंगे और सभी केंद्रों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सघन जांच की जाएगी और प्रवेश द्वार पर पेटी में मोबाइल रखने का विकल्प दिया गया है।

    MP Board exam  इस बार का परीक्षा प्रक्रिया सुरक्षित और सुरक्षित बनाने के लिए कई कदमों को सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने पूरी कोशिश की है ताकि छात्र अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।

इस बार 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सघन जांच होगी। – बलवंत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक, माशिमं।

MP Board exam news

Back to top button