Site icon Yashbharat.com

MP Board Exam New Rules: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, आंसर शीट में होगा बार कोड; पढ़िए उत्तर पुस्तिका के बारे में

       

MP Board Exam New Rules: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, आंसर शीट में होगा बार कोड; पढ़िए उत्तर पुस्तिका के बारे में। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार विद्यार्थियों को मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही पूरा प्रश्न पत्र हल करना होगा। यह उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होगी।

MP Board Exam New Rules: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, आंसर शीट में होगा बार कोड; पढ़िए उत्तर पुस्तिका के बारे में

अभी तक 20 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर बार कोड भी लगा रहेगा, जिससे इसके हेरफेर की संभावना नहीं  रहेगी। विद्यार्थी को विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।

बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार को माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई।

उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी या टूटी तो माना जाएगा नकल

Exit mobile version