Breaking
14 Mar 2025, Fri

MP Board Exam New Rules: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, आंसर शीट में होगा बार कोड; पढ़िए उत्तर पुस्तिका के बारे में

...

MP Board Exam New Rules: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, आंसर शीट में होगा बार कोड; पढ़िए उत्तर पुस्तिका के बारे में। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार विद्यार्थियों को मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही पूरा प्रश्न पत्र हल करना होगा। यह उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होगी।

MP Board Exam New Rules: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2025 में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, आंसर शीट में होगा बार कोड; पढ़िए उत्तर पुस्तिका के बारे में

अभी तक 20 पेज की उत्तर पुस्तिका दी जाती थी। उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर बार कोड भी लगा रहेगा, जिससे इसके हेरफेर की संभावना नहीं  रहेगी। विद्यार्थी को विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।

बोर्ड परीक्षा को लेकर सोमवार को माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई।

उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी या टूटी तो माना जाएगा नकल

  • इस साल दोनों कक्षाओं के 16.61 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। साथ ही परीक्षा कार्य में करीब 45 हजार अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे।
  • बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि सिलाई खुली हुई उत्तर पुस्तिका को नकल प्रकरण में दर्ज किया जाएगा। बैठक में परीक्षा संबंधी जरूरी व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई।
  • नकल पर रोक लगाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बार प्रश्नपत्रों के बंडलों को थाना से निकालने और वितरित करने में कई सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
  • अगर उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी, टूटी या कम पेज की पाई गई तो ऐसी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, बल्कि नकल का केस दर्ज होगा।
  • परीक्षा के दौरान इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि उत्तरपुस्तिका की सिलाई उखड़ी या टूटी होने पर किसी भी विद्यार्थी को वितरित न की जाए।
  • 10वीं की परीक्षा: 27 फरवरी से 21 मार्च तक
  • 12वीं की परीक्षा: 25 फरवरी से 25 मार्च तक
  • 10वीं के विद्यार्थियों की संख्या: 9.54 लाख
  • 12वीं के विद्यार्थियों की संख्या: 7.07 लाख
  • कुल विद्यार्थियों की संख्या: 16.61 लाख
  • परीक्षा केंद्रों की संख्या: 3887
  • संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र: 562
  • उड़नदस्तों की संख्या: 1000
  • कलेक्टर प्रतिनिधि की संख्या:3887
  • प्रेक्षकों की संख्या: 562
  • केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों की संख्या: 15 हजार
  • परीक्षा में शामिल कुछ कर्मचारियों की संख्या: 45 हजार
 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि