Site icon Yashbharat.com

एमपी बोर्ड परीक्षा 10th 12th: नए पैटर्न में होगी परीक्षा, टाटपट्टी पर बैठने की जरूरत नहीं, 24 फ़रवरी से आयोजित

       

एमपी बोर्ड परीक्षा 10th 12th: नए पैटर्न में होगी परीक्षा, टाटपट्टी पर बैठने की जरूरत नहीं, 24 फ़रवरी से आयोजित।  विशेष निगरानी होगी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। इस बार उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शौचालय, पानी, सीसीटीवी की व्यवस्था हो गई है।

एमपी बोर्ड परीक्षा 10th 12th: नए पैटर्न में होगी परीक्षा, टाटपट्टी पर बैठने की जरूरत नहीं, 24 फ़रवरी से आयोजित

इस बार टाटपट्टी पर या नीचे बैठकर विद्यार्थी परीक्षा नहीं देंगे। सभी जिलों के कलेक्टरों को फर्नीचर परिवहन एवं अन्य व्यवस्था के लिए एक-एक लाख रुपये फंड जारी किया गया है। इससे वे बेंच व डेस्क की व्यवस्था कर सकेंगे।

किसी भी केंद्र पर फर्नीचर की कमी होने की स्थिति में पास के स्कूलों से फर्नीचर मंगवाकर व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

मंडल ऑनलाइन निगरानी करेगा

  • फर्जी विद्यार्थियों और प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए मंडल ने परीक्षा की निगरानी आनलाइन करने की व्यवस्था की है। हर जिले में एक विशेष केंद्र से निगरानी होगी।
  • परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों, पर्यवेक्षकों और अन्य सभी कर्मचारी जो परीक्षा व्यवस्था से जुड़े हैं, सभी को प्रवेश कार्ड जारी किया गया है।
  • प्रवेश कार्ड लगाना अनिवार्य है। केंद्राध्यक्ष इस बात की निगरानी करेंगे कि उनके केंद्र के शिक्षक पर्यवेक्षक की ड्यूटी नहीं करें।
इसे भी पढ़ें-  गाजियाबाद में रोटी बनाने का घिनौना तरीका, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की आरोपी की तलाश Video
Exit mobile version