Site icon Yashbharat.com

MP Board Exam 10th, 12th 2025: मध्य प्रदेश दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दो बार मिलेगा परीक्षा देने का मौका; जानें डिटेल्स

       

MP Board Exam 10th, 12th 2025: मध्य प्रदेश दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दो बार मिलेगा परीक्षा देने का मौका; जानें डिटेल्समध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय किया है। दोनों परीक्षाओं में अब पूरक का प्रविधान खत्म किया जा रहा है। अब दो मुख्य परीक्षाएं होंगी। दूसरी फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह निर्णय लागू किया गया है। इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।

MP Board Exam 10th, 12th 2025: मध्य प्रदेश दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दो बार मिलेगा परीक्षा देने का मौका; जानें डिटेल्स

निर्णय शिक्षा सत्र 2024-25 की परीक्षा से लागू होगा। मंडल की साधारण सभा की बैठक में निर्णय लिया गया है और शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मध्य प्रदेश बोर्ड की पहली परीक्षा 24 फरवरी से आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद जुलाई में द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी।

पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित होगी दूसरी परीक्षा

यह पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं में विषयों के अच्छे नंबरों के आधार पर विद्यार्थियों की मुख्य अंकसूची तैयार की जाएगी। बता दें, दो मुख्य परीक्षाओं का माडल गुजरात व छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष से लागू हो चुका है। हर साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।

एक विषय में फेल होने पर पूरक परीक्षा की होती थी पात्रता

द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में पूरक की पात्रता वाले या कई विषयों में फेल विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। अभी तक एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होते थे।

वहीं फेल विद्यार्थी राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत परीक्षा में शामिल होते थे। अब एक या अधिक विषय में फेल विद्यार्थी द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पिछले साल 10वीं व 12वीं में करीब 2.20 लाख विद्यार्थियों को पूरक मिली थी। वहीं 5.60 लाख विद्यार्थी फेल हुए थे।

ऐसा होगा दो परीक्षाओं का नया मॉडल

कोई भी विद्यार्थी 10वीं या 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुआ या कम नंबर आए तो वह जुलाई में आयोजित द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में एक या दो विषय की परीक्षा दे सकता है। चाहे तो वह सभी विषयों की परीक्षा भी दे सकता है। उसके अच्छे अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा।

श्रेष्ठ परिणाम के आधार पर बनेगा रिजल्ट

मप्र बोर्ड की 10वीं व 12वीं में दो मुख्य परीक्षा कराने का प्रस्ताव है। द्वितीय अवसर की परीक्षा पूरक के समय कराई जाएगी। इससे दोनों परीक्षाओं में विद्यार्थियों का जो विभिन्न विषयों का श्रेष्ठ परिणाम होगा, उसके आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा। – ओएल मंडलोई, उपसचिव,स्कूल शिक्षा विभाग

MP Board Exam 10th, 12th 2025: मध्य प्रदेश दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दो बार मिलेगा परीक्षा देने का मौका; जानें डिटेल्स

Exit mobile version