Breaking
15 Mar 2025, Sat

MP Board 10th Paper Leak कक्षा दसवीं हिंदी का पेपर आउट होने की खबर से सकते में माशिमं, सचिव ने बताया फर्जी

...

MP Board 10th Paper Leak कक्षा दसवीं के आज पहले पेपर हिंदी विषय का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर से माशिमं में हड़कंप है। हालांकि माशिमं सचिव ने इसे फर्जी मतलब गलत बताया है।

बता दें कि 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिंदी का पेपर लिया गया। इंदौर में सोशल मीडिया साइट्स पर पेपर आउट होने की सूचना है। कई ग्रुप्स पर इसे शेयर किया गया।

परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही एक्जाम पेपर विभिन्न इंटरनेट मीडिया के समूहों में आउट हो गया। हालांकि यह पेपर सही है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। हिन्दी का यह पेपर वाट्सएप और टेलीग्राम के विभिन्न समूहों में तेजी से वायरल हो गए। उधर, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी श्रीवास्तव ने इसे लिक पेपर को फर्जी बताया।

 
इसे भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र: सरकार के बजट की जानकारी अब आपके मोबाइल पर, बस QR Code करें स्केन

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम