विदिशा। लटेरी थाना अंतर्गत एक गांव में रिश्ते के दादा ने 14 माह की मासूम पोती के साथ ज्यादती की। परिजनों की शिकायत और डॉक्टर की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ ज्यादती और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।
लटेरी थाने के एसआई बनवारीलाल मालवीय ने बताया कि घटना शनिवार की शाम की है। आरोपित 38 वर्षीय गजराजसिंह भील शनिवार की शाम अपने भतीजे के घर गया था। वहां से वह पोती को खिलाने के बहाने गोद में उठाकर दूर ले गया।
करीब आधे घंटे बाद मासूम को उसके भाई के साथ भेज दिया, लेकिन मासूम रोने लगी तो मां ने उसे ठीक से देखा तो उसकी हालत ठीक नहीं लगी। परिजन उसे सिरोंज अस्पताल में लाए। जहां डॉक्टर विनीता अग्रवाल ने मेडिकल में निजी अंग से छेड़छाड़ की बात सामने आई है।