टीकमगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी टीकमगढ़ के जतारा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने पहुंचे। उनके साथ मंच पर मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ भी मौजूद हैं। इसके बाद वे दमोह के पथरिया और पन्ना के अमानगंज में भी सभाएं करेंगे। राहुल गांधी इन सभाओं से बुंदेलखंड की खजुराहो, टीकमगढ़ और दमोह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि,” बेरोजगारी में मध्य प्रदेश नंबर वन था। हमने 75 दिन में 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम मोदी के पांच साल के बाद हमें बदहाल मध्य प्रदेश सौंपा था। लेकिन उसे हम पटरी पर लाने के लिए जुटे हैं। आज का नौजवान काम मांग रहा है। लेकिन 15 साल में एमपी में जितने उद्योग लगे नहीं, उतने बंद हो गए। पीएम मोदी के नारे याद हैं न, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया। लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। मोदीजी बता दीजिए कि टीकमगढ़ के बीस नौजवानों के नाम बता दीजिए, जिन्हें रोजगार मिला होगा।”
ऱाहुल गांधी ने बोला कि भाजपा ने चुनाव आयोग में मेरी शिकायत की है, “मुझे ‘चौकीदार’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पिछले पांच सालों में चौकीदार ने दबाकर गरीबों से पैसा खींचा। आपसे पैसा लेकर इस चौकीदार ने अंबानी, माल्या और नीरव मोदी जैसों को बांटा। मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 15 लाख डालने का वादा किया था। लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। पीएम मोदी ने 15 लोगों का पांच लाख करोड़ का कर्जा माफ किया। लेकिन गरीबों के खाते में पैसे नही डाले। हम बुंदेलखंड के लोगों के खाते में 72 हजार रुपए डालेंगे। हम 25 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे।