Breaking
14 Mar 2025, Fri

मौनी अमावस्या 2025: प्रयागराज में भारी भीड़, 3 फरवरी तक हाईकोर्ट , स्कूलों में अवकाश!

...

प्रयागराज ।मौनी अमावस्या 2025: प्रयागराज में भारी भीड़, 3 फरवरी तक हाईकोर्ट , स्कूलों में अवकाश। मौनी अमावस्या स्नान की उमड़ी भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ में 28, 29 और 30 जनवरी को अवकाश कर दिया गया है।

मौनी अमावस्या 2025: प्रयागराज में भारी भीड़, 3 फरवरी तक हाईकोर्ट , स्कूलों में अवकाश!

रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यह अवकाश केवल प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ के लिए है। इसकी जगह पर 17 मई और 23 अगस्त को कार्य दिवस रहेगा। पीठ में भी 28 से 30 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
कैट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया- प्रधान पीठ की डिप्टी रजिस्ट्रार कंचन शर्मा की अधिसूचना के अनुसार इसकी जगह पर 5 और 26 अप्रैल, 3 मई को कार्य दिवस होगा।

कुंभ में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के शहरी क्षेत्र में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक कक्षा- 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।

 

 

 
इसे भी पढ़ें-  तुगलक लेन का नाम बदलने की तैयारी! जानें कैसे बदलता है सड़कों का नाम

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि