Breaking
14 Mar 2025, Fri

रेलवे के ग्रेडसेपरेटर के निर्माण कार्य से उड़े अधिकांश सड़कों के परखच्चे, धूल के गुब्बार के बीच वाहन चलाते हुए राहगीर हो रहे परेशान व बीमार

...

कटनी। रेलवे के ग्रेडसेपरेटर का निर्माण करने वाली इरकान व एलएंडटी कंपनी की मनमानी शहर में बढ़ती जा रही है और बिना लोगों को सहूलियत दिए किए जा रहे कार्य से आधे शहर की जनता परेशान हो रही है। इनके भारी वाहनों से अधिकांश सड़कों के परखच्चे उड़ गए हैं। इन सड़कों में बारिश के समय लोग कीचड़ व दलदल से परेशान हुए तो अब धूल से परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा धूल गायत्रीनगर के बाबाघाट से मंगलनगर व मंूगाबाई कालोनी पहुंच मार्ग पर उड़ रही है। इरकान व एलएंडटी के अधिकारी अपने एसी वाहनों से यहां से गुजरते भी हैं लेकिन उनको जनता की परेशानी दिखाई नहीं देती। कई बार राहगीरों ने इन अधिकारियों से आग्रह भी किया कि कम से कम दिन में दो से तीन बार पानी का छिड़काव करा दिया करें। जिससे सड़क पर धूल न उड़े लेकिन कलेक्टर, एसपी, रेलवे जीएम व रेलवे डीआरएम से बढ़कर इन अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। उधर दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों को भी लोगों की परेशानी दिखाई नहीं दे रही है। लोग वोट देकर पंच, सरपंच व पार्षद बनाते है कि जनप्रतिनिधि बनकर उनकी समस्या की ओर ऐसे लोग ध्यान देंगे लेकिन लोगों की यह अपेक्षा भी धूमिल हो रही है। धूल से सने इन मार्गों का ध्यान राहगीरों ने विधायक, महापौर, पार्षद, कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त की ओर आकर्षित कराते हुए सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें-  BJP सांसद तेजस्वी सूर्या बने दूल्हा, देखें शादी की पहली तस्वीरें

 

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक