Breaking
14 Mar 2025, Fri

Moong Ki Fasal Ka Registration: मूंग एवं उड़द फसलों के उपार्जन के लिये पंजीयन प्रारंभ, किसान 5 जून तक करा सकेंगे पंजीयन

...

Moong Ki Fasal Ka Registration: मूंग एवं उड़द फसलों के उपार्जन के लिये पंजीयन प्रारंभ, किसान 5 जून तक करा सकेंगे पंजीयन,केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना के तहत विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मूंग एवं उड़द फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन 20 मई से प्रारंभ हो चुका है। जिले के किसान सहकारी समितियों, एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं साइबर कैफे के माध्यम से आगामी 5 जून तक पंजीयन करा सकते हैं।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करते हुए ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द उपार्जन हेतु 55 पंजीयन केन्द्र स्थापित किया है। कृषि विभाग के मुताबिक पंजीयन करने से पहले किसानों के आधार नंबर का वेरीफिकेशन लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जाना आवश्यक है।

पंजीयन के समय किसानों को बैंक खाता नम्बर एवं आईएफएससी कोड की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। किसानों का पंजीयन भू अभिलेख में दर्ज खाता एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होने पर ही हो सकेगा।

सिकमी एवं बटाईदार श्रेणी के किसानों का पंजीयन सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर किया जाएगा। पंजीयन केंद्र पर किसान को आधार संबंधी दस्तावेज, आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा सिकमी नामे की प्रति साथ में लेकर आना अनिवार्य है।

किसान भाइयों से पंजीयन हेतु किसानों से आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखने की अपील की है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

One thought on “Moong Ki Fasal Ka Registration: मूंग एवं उड़द फसलों के उपार्जन के लिये पंजीयन प्रारंभ, किसान 5 जून तक करा सकेंगे पंजीयन”

Comments are closed.