
बंदर बना फुटबॉल का खिलाड़ी: बच्चों से खेल छीनकर मैदान में मचा हंगामा! , शिवपुरी शहर के पोलो ग्राउंड खेल मैदान में पिछले कुछ दिनों से एक नटखट बंदर खूब उत्पात मचा रहा है. यह बंदर अपने आप में इस इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है. वह मैदान में खेल रहे बच्चों के बीच पहुंचता है और उनकी बॉल को कब्जे में लेकर बैठ जाता है
खेल मैदान में नटखट बंदर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में पिछले 15 दिनों से एक शरारती बंदर बच्चों को परेशान कर रहा है. यह बंदर बच्चों की गेंदें छीन लेता है और उन्हें काट भी देता है. कई बच्चे घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और वन विभाग में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बंदर की हरकतों से क्रिकेट कोच भी परेशान हैं और बच्चों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है.
खिलाड़ी बंदर ने अब तक करीब 3 से 4 बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया है. जब कोई बच्चा उसे खाने की चीज देता है तो वह बॉल को छोड़ देता है. लोगों का कहना है कि बंदर खेल मैदान पर पहुंच कर अपने कब्जे में बॉल करके बच्चों को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस नटखट बंदर की खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बंदर अपने नटखट अंदाज में बच्चों की बॉल अपने कब्जे में लेकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.
15 दिन से खेल मैदान पर बंदर का खौफ
खेल मैदान पर आने वाले बच्चों ने इस बंदर को वन विभाग से पकड़ने की अपील की है. प्रतिदिन क्रिकेट प्रैक्टिस करने आने वाले बच्चे और फुटबॉल खेलने वाले बच्चे बताते हैं कि यह बंदर पिछले 15 दिनों से स्थानीय पोलो ग्राउंड खेल मैदान पर इसी तरह उत्पात मचाता है. उन्होंने नगर पालिका शिवपुरी में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि यह बंदर अभी तक कई क्रिकेट साथियों और फुटबॉल खिलाड़ियों को जख्मी कर चुका है