बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल क़े छात्रों को हिम्मत और साहस से जुड़ी फिल्म मोआना -2 को दिखाया गय
कटनी -बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल कटनी मे शनिवार को चेयरमैन डाॅ.जय चड्डा डायरेक्टर देवासिस विद्यालय की प्राचार्या राधा नायर जी के मार्गदर्शन मे हिम्मत और साहस से जुड़ी फिल्म मोआना -2 को दिखाया गया। । दूसरे दिन प्रार्थना सभा में कुछ छात्रों को मंच पर बुलाकर प्राचार्या के द्वारा मोआना -2 चलचित्र से मिलने वाली शिक्षा को सामाजिक जीवन से जोड़ा और बच्चों को जीवन में हिम्मत ,साहस आत्मविश्वास जैसे गुणों का महत्व समझाया। सामाजिक व्यवहार के लिए और शिक्षित जीवन शैली के लिए आत्म विश्वास और स्वयं पर निर्भर होना बहुत आवश्यक है। और ये गुण जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ऐसा संदेश बच्चों को दिया जिस तरह छोटी सी मोआना अपने कबीले के लिए हिम्मत से काम करती है अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त करती है वैसे ही जब हम सकारात्मक विचार के साथ कनेक्ट हो जाते हैं तो प्रकृति बहुत तरह से हमारी मदद अप्रत्यक्ष रूप से करती है।
बच्चों के अंदर अपने उद्बोधन के माध्यम से आत्मविश्वास भरने का सफल प्रयास किया।