Breaking
14 Mar 2025, Fri

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर विधायक ने दी पूरा कटनी बंद करने की चेतावनी

...

कटनी। माधवनगर के एक व्यापारी के साथ बीतीरात कोतवाली के बरही रोड क्षेत्र में की गई निर्मम व जानलेवा मारपीट की घटना के बाद माधवनगर के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया। घटना के विरोध में आज सुबह से ही माधवनगर बाजार पूरी तरह बंद रहा है तथा सभी व्यापारी व स्थानीय नागरिक तांगा स्टेंड में धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी भी दि कि यदि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा कटनी बंद होगा। व्यापारियों के आंदोलन में विधायक संदीप जायसवाल भी पहुंचे और उन्होंने भी अपने उद्बोधन में पुलिस को बहुत खरी खोटी सुनाई। इसके बाद विधायक श्री जायसवाल की अगुवाई में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें भी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई न होने पर पूरा कटनी बंद रखने की बात कही गई। बाद में विधायक श्री जायसवाल के इस आग्रह पर व्यापारियों ने अपना आंदोलन पांच दिनों के लिए स्थगित कर दिया कि पुलिस के पास आरोपियों पर कार्रवाई करने के पांच दिन है। यदि पांख् दिनों बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती तो फिर पुलिस के खिलाफ पूरा कटनी बंद होगा। गौरतलब है कि बीतीरात कोतवाली क्षेत्र में राधा बाई मार्केट के पास आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने माधवनगर के व्यापारी राकेश मोटवानी के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए उसके हाथ व पैर तोड़ डाले थे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राकेश मोटवानी की आगामी 8 फरवरी को शादी है और शादी के पहले उसके साथ हुई मारपीट से पूरा परिवार परेशान हो गया है। क्रिकेट के सट्टे में उधारी को लेकर राकेश के साथ मारपीट होना बताया जा रहा है। आंदोलन कर रहे व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि माधवनगर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है। बाहरी अपराधी न सिर्फ व्यापारियों से मारपीट कर रहे हैं बल्कि खुलेआम वसूली भी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन इन अपराधियों से मिला हुआ है, जिससे वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारियों और समाज के वरिष्ठजन जल्द ही इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करेंगे और इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उजागर करेंगे। आंदोलन के दौरान जमीनी विवाद पर भी गुंडागर्दी करते हुए जेसीबी मशीन से घर मकान व दुकान तोड़े जाने के मामले भी उठाए गए।

इसे भी पढ़ें-  क्रिकेट खेलते-खेलते युवक को आया अटैक, दोस्त लेकर पहुँचे जिला अस्पताल, डाक्टरों ने किया मृत घोषित

व्यापारियों और नागरिकों की मांग

आंदोलन के दौरान व्यापारियों ने मांग की कि मारपीट करने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उनके विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। माधव नगर में बढ़ रहे जुआ-सट्टा, अवैध शराब और बाहरी अपराधियों पर कार्रवाई की जाए। व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इनकी रही उपस्थिति

धरने में माधवनगर के वरिष्ठ समाजसेवी झम्मटमल ठारवानी, जयरामदास गुरनानी, प्रकाश आहूजा, वीरू तीर्थानी, हीरा सहजवानी, चीनी चेलानी, खियल चावला, राजू माखिजा, श्याम पंजवानी, गोपाल सेठ, गोविंद चावला, देवानंद आसरानी, कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी सहित नगर के युवा व्यापारी व माधवनगर के नागरिकों की उपस्थिति रही।

 

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक