katniLatestमध्यप्रदेश

क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बाद विधायक संजय पाठक ने मौके पर पहुंचकर बंद कराई शराब दुकान

क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बाद विधायक संजय पाठक ने मौके पर पहुंचकर बंद कराई शराब दुकान

कटनी। शहरी क्षेत्र में आबादी स्थलों पर शराब दुकान का विरोध जारी है। ऐसा ही एक विरोध आज सायं फिर देखने को मिला जिसमे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने हस्तक्षेप कर दुकान बंद कराई साथ ही आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया

मिली जानकारी के मुताबिक मदन मोहन चौबे वार्ड मुख्य मार्ग में मुड़वारा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 5 के सामने शराब दुकान को बंद करने के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा।

आज देर शाम जब विधायक संजय पाठक को इसकी जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। बाद में अधिकारियों की मौजूदगी में  दुकान बंद करा दी गई। प्रदर्शन के दौरान संजय सत्येंद्र पाठक विधायक विजयराघवगढ़, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एसडीएम श्री मिश्रा  थाना रंगनाथ नगर के टीआई नवीन नामदेव, मुकेश पांडे,  अनिल श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, राजेंद्र गौतम बबलू,  इमरान फरीद, नाज़ू भाई सहित क्षेत्रीय नागरिक एवं महिलाओं बड़ी संख्या की उपस्थिति रही।

Back to top button