कटनी । विजयराघवगढ़ के ऐतिहासिक किले पर परंपरा अनुसार विजयराघवगढ़ विधानसभा के प्रधान सेवक संजय सत्येन्द्र पाठक ने किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

उन्होंने किले की प्राचीर से ही अपने संदेश में कहा कि हमारे राजा सरजू प्रसाद ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए हजारों सैनानियों के साथ लड़ाई लड़ी आज भारत अपने 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव मना रहा है। गणतंत्र दिवस हमें संविधान और लोकतंत्र का सम्मान एवं सुशासन के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देता है।

संविधान की इसी भावना का सम्मान करते हुए हमारी केंद्र एवं प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और विजयराघवगढ़ में समृद्धि बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने किला परिसर में परेड की सलामी ली एवं सभी उपस्थित नागरिकों से भेंट कर बधाई दी इसके साथ ही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया
इस अवसर पर सीडीएम श्री महेश मंडलोई,एसडीओपी श्री कृष्ण पाल सिंह नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री उदयराज सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष श्री श्रीराम सोनी, श्री हरिओम बर्मन, श्री रंगलाल पटेल,श्री मनीष मिश्रा,श्री प्रमोद शुक्ला, श्री अरविंद बड़गैया,श्री नूरमोहम्मद सिद्दीकी,श्री राजा उरमलिया नगर परिषद के पार्षदगण पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।
You must be logged in to post a comment.