Latest

Miss World 2025: ज्वार और बाजरा की रोटी के साथ हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लेंगी मिस वर्ल्ड 2025 की 140 देशों की सुंदरियां

ज्वार और बाजरा की रोटी के साथ हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लेंगी मिस वर्ल्ड 2025 की 140 देशों की सुंदरियां

ज्वार और बाजरा की रोटी के साथ हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लेंगी मिस वर्ल्ड 2025 की 140 देशों की सुंदरियां। तेलंगाना की राजाधानी हैदराबाद में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता होने वाली है. हैदराबाद में इस प्रतियोगिता की शुरुआत सात मई से होगी. ये प्रतियोगिता 31 मई तक चलेगी. इसमें कई आयोजन होंगे. प्रतियोगिता को देखते हुए हैदराबाद को सजाया जाने लगा है. इस मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 140 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी।

इस दौरान प्रतिभागियों को तेलंगाना की धार्मिक, आर्थिक, पर्यटन, खान पान, शिल्पकारी, कलाकारी और नृत्य दिखाया और उसके बारे में बताया जाएगा. बताया जा रहा है कि सभी देशों की प्रतिभागी सात मई को तेलंगाना पहुंच जाएंगी. तेलंगाना पहुंचने पर उनको कज्जरा चावल के आटे और गुड़ की मिठाई खिलाई जाएगी और उनका स्वागत होगा।

प्रतिभागयों को खिलाए जाएंगे तेलंगाना के व्यंजन

बता दें कि जितने भी इवेंट इस प्रतियोगिता में होंगे, उसमें प्रतिभागी अपने अनुसार, ही कपड़े पहनेंगी, लेकिन तेलंगाना सरकार ने प्रतिभागियों को पोचमपल्ली और गडवाल साड़ी पहनने की सलाह दी है. प्रतिभागियों को तेलंगाना के व्यंजन खिलाए जाएंगे. इसमें हैदराबाद की बिरयानी, हलीम, बैंगन की मसालेदार करी, तीखी इमली, ज्वार-बाजरे की रोटियां और गोंगुरा की चटनी आदि शामिल है।

ग्रैंड फिनाले 31 मई को हिटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में

राज्य पर्यटन विभाग की सचिव स्मिता सभरवाल के अनुसार, इवेंट की शुरुआत गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम आधिकारिक तौर पर 10 मई को उद्घाटन समारोह के साथ हो जाएगी. इसके बाद प्रतियोगिताएं और कल्चरल एक्सचेंज होंगे. ग्रैंड फिनाले 31 मई को हिटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में होगा. 140 प्रतिभागियों का करावां बारी-बारी राज्य में घूमेगा और इवेंट करेगा।

साल 2024 में कहां हुई थी ये प्रतियोगिता

72वीं मिस वर्ल्ड में 12 मई को नागार्जुन सागर के बुद्धवनम से प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी. यहां एशिया और ओशीनिया के प्रतिभागी घूमेंगे और भगावन बुद्ध के बारे में जानकारी लेंगे. गौरतलब है कि पिछले साल यानी साल 2024 में 71वीं मिस मिस वर्ल्ड 28 वर्षों के अंतराल के बाद मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी. इसमें वीजेता बनी थीं चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा।

Back to top button