माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच 140 की टॉप स्पीड और 421 किमी की रेंज के साथ 10.99 लाख में लाये घर, फीचर्स भी लक्जरी

Tata Punch EV Price: माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच 140 की टॉप स्पीड और 421 किमी की रेंज के साथ 10.99 लाखमें लाये घर, फीचर्स भी लक्जरी। भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स लीड कर रही है. टाटा मोटर्स की नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी के बाद अब टाटा ने पंच भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च कर दिया है. टाटा मोटर्स ने पंच ईवी को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो 14.49 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती है. पंच ईवी को स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ जैसे पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है. इसके स्टैंडर्ड वर्जन में 25kWh पैक और लॉन्ग रेंज (LR) वर्जन में 35kWh बैटरी यूनिट है, जो क्रमश: 315 किमी और 421 किमी की ARAI-रेटेड रेंज देते हैं. आइये जानते इसके स्पेक्स और फीचर्स के बारे में….
टाटा पंच ईवी के शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो टाटा पंच इवी में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन, टच-सेंसिटिव एचवीएसी कंट्रोल और टाटा का नया दो-स्पोक इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील मिलता है. साथ ही टाटा पंच इवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हरमन ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टाटा पंच ईवी की बैटरी और रेंज
टाटा मोटर्स ने पंच ईवी में अलग-अलग मोटर स्पेक्स के साथ दो बैटरी ऑप्शन दिए हैं. इसके स्टैंडर्ड वर्जन में 25kWh पैक और लॉन्ग रेंज (LR) वर्जन में 35kWh बैटरी यूनिट है, जो क्रमश: 315 किमी और 421 किमी की ARAI-रेटेड रेंज देते हैं. पहले वाले में 60kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस AC मोटर मिलती है, जो 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. वहीं, पंच ईवी के लॉन्ग रेंज डेरिवेटिव में 90kW PMS AC मोटर मिलती है, जो 190 Nm पीक टॉर्क देती है. स्टैंडर्ड रेंज वर्जन को केवल 3.3kW AC चार्जर के साथ पेश किया गया है जबकि LR वर्जन के खरीदार अतिरिक्त 50,000 रुपये का भुगतान करके 7.2kW AC चार्जर ले सकते हैं. 50kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके इसे 56 मिनट में 10% से 80% तक फास्ट चार्ज किया जा सकता है.
140 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड
टाटा पंच इवी के परफॉर्मेंस की बात करें तो, पंच इवी में ऑल-इलेक्ट्रिक पंच का एलआर वेरिएंट 9.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है. LR वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट भी मिलते हैं. प्रत्येक ड्राइव मोड में 4 लेवल रिजनरेशन है. माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच 140 की टॉप स्पीड और 421 किमी की रेंज के साथ 10.99 लाखमें लाये घर, फीचर्स भी लक्जरी।
पंच ईवी की कीमत और उपलब्धता
टाटा मोटर्स ने पंच ईवी को पांच ट्रिम्स स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो 14.49 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती है. पंच ईवी के लिए प्री-बुकिंग कंपनी की वेबसाइट, टाटा मोटर शोरूम और Tata.ev डीलरशिप पर 21,000 रुपये की टोकन अमाउंट से शुरू हो गई है. इस माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी 22 जनवरी 2024 से शुरू होगी.