Breaking
13 Mar 2025, Thu

MG Comet EV: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 7.98 लाख कीमत और 230 किमी की रेंज के साथ, फीचर्स भी शानदार

MG Comet EV
...

MG Comet EV: अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से काफी परेशान हैं तो फिर टेंशन ना लें। हम आपको एक ऐसी शानदार गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खरीदारी कर आप मौके पर चौका मार सकते हैं। आज हम आपको दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी आप कम कीमत में खरीदारी कर सकते हैं। इस कार का नाम MG Comet EV है, जो छोटा वेरिएंट है। खरीदारी करने से पहले आप इसके फीचर्स के पारे में जान सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए करीब 9.28 रुपये तक खर्च करने की जरूरत होगी। आइये जानते है इसकी स्पेक्स और खासियत

MG Comet EV: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 7.98 लाख कीमत और 230 किमी की रेंज के साथ, फीचर्स भी शानदार 

MG Comet EV की कीमतें घोषित होते ही बाजार में मचा हड़कंप, 3 मॉडल हुए लॉन्च

MG Comet EV के फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो, MG Comet EV गाड़ी में तमाम ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो हर किसी को हैरान करने के लिए काफी हैं। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर और कीलैस एंट्री जैसे तमाम फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-  40KM माइलेज के साथ launch हुई लग्जरी फीचर्स वाली Mariti WagonR की शानदार कार

ये भी पढ़े: Best Car Under 10 Lakh: 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में आने वाली 5 सबसे पॉपुलर कारे, इंजन भी दमदार

MG Comet EV की बैटरी 

इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 17.3 किमी का लिथियम आयन बैटरी का यूज किया गया है। गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 230 किमी की रेंज आसानी से कवर कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी स्पीड करीब 100 किलों मीटर घंटे की ही है। कार को चार्ज के साथ किया या है, जो बैटरी को 7 घंटे में फुल कर देता है।

MG Comet EV: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 7.98 लाख कीमत और 230 किमी की रेंज के साथ, फीचर्स भी शानदार

MG Comet: फुल चार्ज पर 250KM चलेगी एमजी की कॉमेट EV, टाटा टियागो को देगी  टक्कर - mg comet ev in india ahead of april 19 2023 launch | The Economic  Times Hindi

एमजी कॉमेट ईवी के वेरियंट, कीमत और कलर 

एमजी कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट पेस, प्ले और प्लश में उपलब्ध है। कीमत की बात करे तो, एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कॉमेट ईवी दो ड्यूल-टोन और तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन स्टेर्री ब्लैक-एप्पल ग्रीन, स्टेर्री ब्लैक-कैंडी व्हाइट, अरोरा सिल्वर, कैंडी व्हाइट और स्टेर्री ब्लैक में उपलब्ध है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.