पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने एक दूसरे के ऊपर रंग और ग़ुलाल का जमकर किये प्रहा
कटनी /पतंजलि योग समिति से जुड़े विभिन्न संगठन भारत स्वाभिमान, युवा भारत, महिला योग पीठ और युवा कल्याण सहित किसान सेवा समिति के सभी सदस्यों ने पन्ना मोड़ स्थित चंदर शर्मा के निज निवास पर एकत्रित होकर जमकर होली का लुफ्त उठाये. गाजे-बाजे से होली मनाने पहुंचे सदस्यों ने होली के जश्न में इस तरह से खोये कि, कब सुबह से शाम हो गयी किसी का इसका अहसास तक नहीं हुआ. एक दूसरे को रंग ग़ुलाल मलकर तमाम गिले शिकवे दूरकरएक दूसरे से गले मिल कर सभी उपस्थित सदस्यों ने होली गीत सामूहिक सस्वर गाकर रंगों के इस पर्व का भरपूर आनंद उठाये.खुशनुमा माहौल में हंसी खुशी से झूमते और थिरकते सदस्यों ने मनमोहक फुलझड़ी और चुटकुलों से सभी का मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़े .पतंजलि योगपीठ के सदस्यों ने उत्साह पूर्वक होली मानते हुए, योगमय जीवन जीने का संकल्प भी एक स्वर से दुहराते हुए योग को जीवन का सूत्र बताये.अभिलाष गौतम के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वरूचि भोजन की समुचित व्यवस्था कार्यक्रम आयोजक श्री शर्मा परिवार के द्वारा की गयी.इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ से जुड़े सभी संगठनों के जबाबदार लोगों में, सर्व श्री अभिलाष गौतम,एडवोकेट दिनेश जैन, शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,मुकेश सिंह परिहार, आर. पी. शर्मा,रामफल सोनी,संजय मिश्रा, अभिषेक जैन,के. सी.कच्छवाह,वाय. के. नन्होरिया, शैलेष सिंह राजपूत,सत्यदर्शन मिश्र,मितेंद्र कुमार कुशवाहा,प्रेमप्रकाश दीक्षित,एम.पी.साहू,आर. पी.शर्मा,योगेश मिश्रा, लक्ष्मण साहू, सुक्कू साहू,संभू सरण मिश्रा,ब्रज किशोर राठौर,एस. सी.चौरसिया,ओ.पी.तपा, कृष्ण कुमार सुहाने,लल्लू लाल सोनी,व्ही. डी. तिवारी,शिवशंकर,श्रीमती विद्यावती राजपूत, एकता सिंह क्षत्रिय, अनीता सोनी, उमाशंकर मेहता,श्रीमती सावित्री तिवारी,गायत्री जैन,गंगा शर्मा,रानू जैन, भारती अठय्या,अर्चना मिश्रा,एवं श्रीमती शिवकुमारी सहित अनेकों अनेक पदाधिकारीयों और गणमान्य सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति देखने को मिली .