भोपाल। Election मोड में BJP ने अपनी चुनावी तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज दिग्गजों की भोपाल में बैठक आयोजित हुई।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में क्लस्टर प्रभारी एवं लोकसभा विस्तारकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल संतोष जी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सासंद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, लोकसभा सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी सहित क्लस्टर प्रभारी एवं लोकसभा विस्तारक उपस्थित रहे।