मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में बवाल, मतदान केंद्र पर हंगामा, मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप, पुलिस पर पथराव
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में बवाल, मतदान केंद्र पर हंगामा, मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप, पुलिस पर पथराव

मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में बवाल, मतदान केंद्र पर हंगामा, मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप, पुलिस पर पथराव। मीरापुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पुलिस-प्रशासन ने विधानसभा को छह जोन और 33 सेक्टर में बांटा है। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। तीन लाख 24 हजार 571 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सुबह नाै बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 13 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
कई जगह हंगामा
मतदान के दाैरान कई केंद्रों पर हंगामा हुआ तो किथाैड़ा में सपा ने पुलिस पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया। ककराैली में ग्रामीणों ने मतदान करने से रोकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दाैरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा।
बता दें कि ककराैली में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी चुनाव प्रचार के दाैरान ककराैली को ही जनसभा के लिए चुना तो वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्ीन ओवैसी भी यहां मतदाताओं की नव्ज भांपने पहुंचे और इसी क्षेत्र में जोर दिया।
ककरौली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने जाने से रोकने का आरोप लगाया। विरोध में जाम लगाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।
ककराैली में तैनात पुलिस फोर्स माैके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रोड जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा। बताया गया कि इस दाैरान पथराव भी किया गया। हालांकि पुलिस फोर्स ने स्थिति संभाली। फिलहाल यहां मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
इस बात पर हुआ विवाद
ककरौली में सुबह सात बजे मतदान केंद्र पर मतदान जैसे ही शुरू हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह कहा गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। जब वह मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने वापस भेज दिया। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य मार्ग पर उतर आए और पुलिस का विरोध किया। ग्रामीणों ने रोड जाम का एलान भी किया। इस दाैरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया।