Site icon yashbharat.com

डीएम को 20 रुपये महंगी बेची McDowell’s की बोतल, फिर जिलाधिकारी के जुर्माने ने सभी ठेकेदारों के नशा उतार दिया

       

डीएम को 20 रुपये महंगी बेची McDowell’s की बोतल, फिर जिलाधिकारी के जुर्माने ने सभी ठेकेदारों के नशा उतार दिया। देहरादून शहर में शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग और अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।

मध्य प्रदेश सीएम का सवाल: पाकिस्तान का हाथ कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन में?

इसी शिकायत के आधार पर डीएम सविन बंसल जांच के लिए खुद ठेके पर पहुंच गए. बिना किसी स्टाफ के खुद कार चलाकर जिलाधिकारी एक ठेके पर पहुंचे और सामान्य खरीदार की की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी. उन्होंने McDowell’s की बोतल खरीदी, जिसका निर्धारित मूल्य 660 रुपये था, लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए. ओल्ड मसूरी रोड के ठेके पर डीएम की छापेमारी के बाद देहरादून के बाकी ठेकों पर भी छापेमारी शुरू हुई है।

 

Exit mobile version