मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, बीजेपी का रास्ता साफ

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम का चुनाव 25 अप्रैल को होना है. ऐसे में, आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस बार चुनाव आम आदमी पार्टी क्यों नहीं लड़ रही है. दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के अंदर जबसे एमसीडी का चुनाव हुआ है भाजपा का डिप्रेशन सबके सामने है.
बीजेपी ने घोषित किए नाम : आप के मेयर चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद दिल्ली में अब बीजेपी का मेयर चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है. अब बीजेपी की तरफ से राजा इकबाल सिंह को पार्टी की तरफ से मेयर और जयभगवान यादव को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. दिल्ली में इस महीने के आखिरी में मेयर चुनाव होना है. हाल ही में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मेयर चुनाव में भाग लेने वालों के नामों की घोषणा भी कर दी थी .
आप ने बीजेपी पर लगाया पार्टी को तोड़ने का आरोप : आप ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है. आप ने कहा कि 2022 के मार्च में इलेक्शन कमीशन ने अनाउंसमेंट की और अनाउंसमेंट होने से पहले केंद्र सरकार ने चुनाव को टलवा दिया. बीजेपी हर चुनाव में इस कोशिश में रहती है कि किसी तरीके से नंबर आ जाये लेकिन फिर भी नबंर नहीं आए. आम आदमी के पास मत था उसके बाद मेयर के चुनाव में जो बेईमानी की गई वो सबके सामने है. यही नहीं अलग अलग राज्यो में देखा जाए तो बीजेपी की किसी भी लेवल पर जाकर तोड़ फोड़ करने की आदत बन गई है. हम ये चाहते है इस बार भाजपा एमसीडी सरकार चलाए.
नेता विपक्ष आतिशी ने कहा है बीजेपी पिछले दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश करती है, हमने कई राज्यों में देखा है. आप की ताकत को डाइवर्ट करने के लिए MCD के चुनाव को गुजरात चुनाव के साथ कराया गया. बीजेपी पिछले ढाई साल से आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर दबाव बनाकर डराकर अपने साथ लेकर गई. हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते है, हम किसी भी पार्षद को तोड़ने में विश्वाश नहीं करते. बीजेपी के पास MCD में बहुमत है, तोड़फोड़ करके, बीजेपी को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मौका मिल रहा है. बीजेपी अपने वादे पूरे करे.
MCD के बहाने बनाने का बीजेपी को नहीं मिलेगा मौका : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कूड़े के पहाड़ हों, रोड के ऊपर ट्रैफिक हो, रोज-रोज हत्याएं हों, दिल्ली का प्रदूषण हो, जलभराव की समस्या हो, दिल्ली में झाड़ू लगाना हो. अब सब कुछ भारतीय जनता पार्टी देखे और दिल्ली के लोगों को कुछ करके दिखाए. MCD के बहाने बनाए जा रहे, बोला जा रहा है कि MCD कूड़ा जला रही है इसलिए प्रदूषण बढ़ रहा है.आम आदमी पार्टी दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभा रही है, MCD में भी विपक्ष की भूमिका निभाएगी. AAP की तरफ से महापौर का चुनाव नहीं लड़ने पर दिल्ली बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
आम आदमी पार्टी त्याग का कर रही नाटक : दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भलीभांति जानती है कि वह दिल्ली नगर निगम में ना सिर्फ बहुमत खो चुकी है बल्कि गत ढाई साल में नगर निगम का प्रशासनिक और रखरखाव के कार्य दोनों ठप कर दिए हैं. अतः अब आम आदमी पार्टी त्याग का नाटक कर रही है और सम्भव है यहां से आगे “आप” एवं कांग्रेस गठबंधन करें.