Breaking
14 Mar 2025, Fri

Katni विश्राम बाबा वार्ड में महापौर प्रीति सूरी ने दी 1 करोड़ 29 लाख से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

...

कटनी Katni। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक पूर्व महापौर श्रीमती राजकुमारी जैन की गरिमामय उपस्थिति में विश्राम बाबा वार्ड में 1.29 करोड़ की लागत के विकास कार्य एन एन एच 7 से शिवा फॉर्च्यून तक डामरीकरण कार्य, पेट्रोल पंप से ट्रांसफार्मर तक डामरीकरण कार्य मेन रोड मैं चनपुरिया मंजिल से संतोषी माता मंदिर तक आर सीसी नाला निर्माण, पूजा धमेजा के घर से हैंडपंप तक सीसी रोड ,सामुदायिक भवन निर्माण, शेड कार्य का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक तुलसीदास परौहा जी से करवाया गया।

इस दौरान स्थानीय पार्षद एवं पूर्व महापौर श्रीमती राजकुमारी मिथिलेश जैन, पार्षद एडवोकेट मिथिलेश जैन, एमआईसी मेंबर सुभाष साहू , रमेश सोनी ,शशिकांत तिवारी, चोखे भाईजान, राजकिशोर यादव, नीतू कपिल रजक ,एडवोकेट मौसूफ बिट्टू ,अर्चना विनीत जायसवाल ,ईशु बारानी जी पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता, राजकुमार कल्लू विश्वकर्मा ,मनीष सिंह गौतम, स्वाति सिंह गौतम ,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव, ठेकेदार सत्यनारायण खमरिया, रीता चौबे, वरिष्ठ नागरिक सुरेश तनवानी, एस के शुक्ला, अनिल जैन ,ज्ञानेश्वर सिंह ,नवीन चौबे ,अवनीश तिवारी, बी के पांडे, तुलसीदास पाठक, वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।

 
इसे भी पढ़ें-  छतरपुर टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली से उड़ाया, पुलिस मोहकमे में शोक की लहर

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम