Breaking
12 Mar 2025, Wed

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आहूत की जलप्रदाय विभाग की बैठक,आगामी ग्रीष्म ऋतु को लेकर दिए निर्देश

...

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आहूत की जलप्रदाय विभाग की बैठक,आगामी ग्रीष्म ऋतु को लेकर दिए निर्दे

कटनी।आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए आज दिनांक 13 फरवरी को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने प्रभारी सदस्य जल कार्य समिति अवकाश जायसवाल व जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में महापौर सूरी ने सर्वप्रथम बैराज में ओवर फ्लो पानी की स्थिति तथा कितना पानी स्टॉक में है और कितना पानी प्रतिदिन बैराज के माध्यम से सप्लाई किया जा रहा है इसकी जानकारी ली तत्पश्चात् बोरवेल से शहर में कितना पानी सप्लाई किया जा रहा है इससे भी अवगत होकर शहर में अवैध नल कनेक्शन की संख्या तथा अब तक कितने कनेक्शन काटे गए,साथ ही जलकर की बकाया राशि एवं बड़े बकायादार जो पानी का इस्तेमाल कर रहे है उन पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित की गई विस्तार से जानकारी ली।
इसके साथ ही महापौर ने पिछले वर्ष जो बोरवेल हुए हैं,उनका मोटर फिटिंग, लाइट कनेक्शन इत्यादि कार्य की स्थिति एवं हाईडेंट कितने हैं और,कहाँ-कहाँ इस्तेमाल किए जा रहे है से अवगत होकर ,हाईडेंट को जो आवश्यक सुधार की ज़रूरत है उसे समय से दुरुस्त कराने हेतु कहा एवं पानी सप्लाई निर्धारित समय पर चालू करने और जितना समय निर्धारित है उतना ही समय सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में महापौर ने टैंकर एवं ट्रेक्टर की जानकारी लेते हुए सुधार कार्य कराकर गर्मी हेतु पूर्व से तैयारी रखने व आवश्यकता अनुसार ट्रेक्टर किराये पर लेने की कार्यवाही किए जाने हेतु कहा ताकि आम जनों को ग्रीष्म ऋतु के दौरान पानी की समस्या ना हो।साथ ही आई.एच.पी एजेंसी द्वारा कार्य समय पर किए जाने,व किसी भी प्रकार की लीकेज,टूटफूट,होने पर सुधार कार्य तत्काल किया जाने के निर्देश दिए ताकि अनावश्यक जल का अपव्यय ना हो।
इस दौरान पार्षद शकुंतला सोनी,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 
इसे भी पढ़ें-  कोतवाली के आसपास यातायात पुलिस ने की अतिक्रमण की कार्रवाई, सड़क किनारे खड़े हाथ ठेलों को पुलिस ने अलग कराया

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि