Site icon Yashbharat.com

कावसजी वार्ड में 30 लाख की सीसी रोड निर्माण का महापौर ने किया भूमि पूजन

       

कटनी। नगर पालिक निगम अंतर्गत कावसजी वार्ड में 30 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव ने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं स्थानीय पार्षद संजू जीवन चौधरी की मौजूदगी में कावसजी वार्ड में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

भूमि पूजन के दौरान एमआईसी मेंबर सुभाष साहू , डाक्टर रमेश सोनी , शशिकांत तिवारी, पार्षद शकुंतला सोनी, सुमित्रा रावत, उपयंत्री संजय मिश्रा,श्री राजू शर्मा, राजू जैन जीवन चौधरी,मालती चौधरी, कल्याणी सेन ,अनमोल चौधरी, बूटाबाई वंशकार, मुन्नी चौधरी ,रेखा तिवारी ,प्रेमलाल वंशकार सोनेलाल बंसल ,सुनील कोल, शिव नारायण वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  High Court News: उमरिया कलेक्‍टर पर हाईकोर्ट ने लगाया 25 हजार का जुर्माना
Exit mobile version