Site icon Yashbharat.com

जंडा ताइक्वान्डो क्लब की शिष्या मास्टर माण्डवी पाण्डेय ने देश विदेश में कटनी जिले का नाम रोशन किया

       

जंडा ताइक्वान्डो क्लब की शिष्या मास्टर माण्डवी पाण्डेय ने देश विदेश में कटनी जिले का नाम रोशन किय

कटनी-मास्टर गोपाल सिंह जंडा ब्लेक बेल्ट चतुर्थ डॉन ने जानकारी दी कि उनकी शिष्या मास्टर मांडवी पाण्डेय ब्लेक वेल्ट चतुर्थ डॉन ने राची झारखण्ड में आयोजित 13 देशो की अर्न्तराष्टीय मास्टर लाइन्सेस कोर्स में उत्तीर्ण होकर समस्त मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया पूरे मध्य प्रदेश की पहली महिला बनी जिसने कुकीवान साउथ कोरिया में मान्यता प्राप्त की।
वही क्लब के अध्यक्ष मोती बजाज द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही अजय सिंह कनकने नीलेश शर्मा भी मौजूद रहे ।

इसे भी पढ़ें-  भोपाल में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का खुलासा: फर्जी कॉल सेंटर केस में 4 पुलिसकर्मी निलंबित
Exit mobile version