जंडा ताइक्वान्डो क्लब की शिष्या मास्टर माण्डवी पाण्डेय ने देश विदेश में कटनी जिले का नाम रोशन किय
कटनी-मास्टर गोपाल सिंह जंडा ब्लेक बेल्ट चतुर्थ डॉन ने जानकारी दी कि उनकी शिष्या मास्टर मांडवी पाण्डेय ब्लेक वेल्ट चतुर्थ डॉन ने राची झारखण्ड में आयोजित 13 देशो की अर्न्तराष्टीय मास्टर लाइन्सेस कोर्स में उत्तीर्ण होकर समस्त मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया पूरे मध्य प्रदेश की पहली महिला बनी जिसने कुकीवान साउथ कोरिया में मान्यता प्राप्त की।
वही क्लब के अध्यक्ष मोती बजाज द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही अजय सिंह कनकने नीलेश शर्मा भी मौजूद रहे ।