Maruti Suzuki Frontis: गेम-चेंजर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बाजार में Fronx बनी ‘ trump card’, अब मोटे डिस्काउंट ऑफर पर मिल रही है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बाजार में अपनी शुरुआत से ही इंडो-जापानी ऑटोमेकर के लिए गेम-चेंजर रही है. इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर ने लॉन्च के बाद केवल 10 महीनों के भीतर ही 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. इससे अंदाजा होता है कि फ्रोंक्स को बाजार से कितना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
इस सफलता ने CY2023 में मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट में 19.7 प्रतिशत हिस्सेदारी करने में अहम योगदान दिया है. इससे पहले CY2022 में मारुति सुजुकी की एसयूवी सेगमेंट में 10.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. फ्रोंक्स कंपनी के लिए एसयूवी सेगमेंट में ‘तुरुप का इक्का’ साबित हुई है.
मोटा डिस्काउंट ऑफर
फिलहाल, इसकी बिक्री को और बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. हालांकि, कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट पर ऐसा कोई ऑफर उपलब्ध नहीं है. यह ऑफर डिलरशिप, शहर या स्टॉक पर निर्भर करेगा. इसीलिए, इसके बारे में डीलरशिप से जानकारी करनी जरूरी है.
इंजन और ट्रांसमिशन
फ्रोंक्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जो 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हैं. 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 99bhp और 148Nm जबकि 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 89bhp और 113Nm आउटपुट जनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और एएमटी यूनिट शामिल है.
पांच ट्रिम- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा में आने वाली फ्रोंक्स की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. यह तीन ड्यूल-टोन और छह मोनोटोन कलर में आती है. इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में सीएनजी ऑप्शन भी मिता है, सीएनजी पर यह 77.5पीएस और 98.5एनएम आउटपुट देता है. सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.