Breaking
14 Mar 2025, Fri

MP ताईक्वांडो संघ के ट्रायल में जिले के मार्शल खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई

...

कटनी l MP मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ की रेफरी पैनल ने गत दिवस कटनी जिले के ताइक्वांडो मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट लिया और परिणाम घोषित करते हुए क्वालीफायर खिलाडियों को प्रोन्नत बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित किए l

बेल्ट टेस्ट में सैकड़ों बालक बालिकाओं ने भाग लेते हुए और ताइक्वांडो जिला संघ के सभागार में अपनी मार्शल आर्ट की प्रतिभा का प्रदर्शन किया l टेस्ट पास करने वालों में व्हाइट से येलो बेल्ट में काव्या सोनी मानसी सिंह युवी सोनी निशिका झा वैष्णवी गुप्ता आरुषि तपा प्रखर कनकने श्रेष्ठ बिचपुरिया एवं अन्यया अग्रवाल उत्तीर्ण हुए l इसी प्रकार येलो से हाई येलो बेल्ट के लिए विराट खंडेलवाल व सुवर्णा गोस्वामी प्रोन्नत हुए l मान्या गुप्ता व यश प्रताप सिंह को यलो से ग्रीन बेल्ट मिली l

ग्रीन से हाई ग्रीन रैंक के लिए अनन्या शर्मा शौर्या जैन देवांश जार ईशान गोस्वामी तथा हाई ग्रीन से ब्लू बेल्ट योगेश मंगलानी ने प्राप्त की l ब्लू से हाई ब्लू आभा बर्मन को हाय ब्लू से रेड मानसी तिवारी एवं प्रत्यक्ष गुप्ता को तथा रेड से हाई रेड बेल्ट के लिए परी बरसइयाँ ने क्वालीफाई किया l

निर्णायक पैनल के विजय नामदेव आशीष लाहोरिया आकाश अग्रवाल व जिला ताइक्वांडो संघ के कोच ब्लैक बेल्ट डॉन प्रकाश बरसैयां ने प्रमाण पत्र व ब्लैक बेल्ट प्रदान की l जिला संघ ताईक्वाँडो के सर्वश्री डॉक्टर दीपक सक्सेना शैलेंद्र डेंगरे विनय कनकने सुधेश टुडहा बिंटू बिलैया अविनाश चौदहा आदि ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी l

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम