Breaking
13 Mar 2025, Thu

Market Rate: दूध की कीमतें बढ़ी, आज से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा दूध, गेहूं के भाव टूटे; तुवर दाल सस्ती

...

Market Rate: दूध की कीमतें बढ़ी, आज से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा दूध, गेहूं के भाव टूटे; तुवर दाल सस्ती।एक मार्च शनिवार से इंदौर शहर में दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है। शहर में दूध व्यापारी संगठनों ने दाम बढ़ाने की घोषणा की है। इंदौर दूध विक्रेता संघ और मप्र दुग्ध व्यवसायी संघ ने घोषणा की है कि एक मार्च से दुकानों पर दूध की बिक्री 62 रुपये प्रति लीटर के दाम पर और बंदी का दूध 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

बंदी के दूध में सेवा शुल्क अलग से लिया जाएगा। मार्च से लागू ये दूध के दाम अगस्त तक प्रभावी होंगे। इंदौर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला के अनुसार दूध के दाम बढ़ाने से विक्रेताओं को कोई लाभ नहीं होगा।

 

गर्मी में चारे, पशु आहार की कमी होती है और दाम बढ़ते हैं। दूध की लागत बढ़ने के साथ किसानों के हित में दाम बढ़ाना आवश्यक है। बढ़े दामों का पैसा भी किसान के पास जाएगा

इंदौर बाजार : दाल और बेसन की बिक्री कमजोर, गेहूं की आवक बढ़ने से भाव टूटे

चना दाल और बेसन में उपभोक्ता ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। नए चने की आवक भी जोरदार देखी जा रही है। मिलर्स की लेवाली बेहद सुस्त होने से चना कांटे में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को चना कांटा 150 रुपये घटकर 5500-5800 विशाल नया 5350-5500 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। घटे दामों पर भी लेवाली कमजोर देखी गई।

इसे भी पढ़ें-  दो राज्यों में वोटर के एक जैसे EPIC नंबर पर चुनाव आयोग की सफाई, कहा- फर्जी मतदाता से कोई संबंध नहीं

इधर, चना दाल में भी कारोबार कमजोर रहने से दाल के दामों में भी मंदी की उम्मीद की जा रही है। तुवर दाल में भी उपभोक्ता पूछताछ का भाव रहने से भाव कमजोर बने हुए है जिससे तुवर में मिलों की मांग कमजोर रहने से भाव लगातार नीचे की ओर जा रहे है।

तुवर दाल के रेट में गिरावट

शुक्रवार को तुवर में करीब 100 रुपये की ओर गिरावट दर्ज की गई। मसूर दाल में सीमित पूछताछ रहने से 50 रुपये का सुधार रहा। दूसरी ओर मटर के शुल्क मुक्त आयात का 28 फरवरी को अंतिम दिन है।

 

 

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि