Site icon Yashbharat.com

पुलिस में घूसखोरी: अरुण शर्मा की गिरफ्तारी से उठे कई सवाल

       

पुलिस में घूसखोरी: अरुण शर्मा की गिरफ्तारी से उठे कई सवाल।घूसखोरी में गिरफ्तार प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा की गिरफ्तारी की सूचना लीक हो चुकी थी। एमआईजी टीआई सीबीसिंह ने आगाह करने के लिए कईं बार काॅल लगाया था। अरुण ने फोन अनदेखा किया और कार में जा बैठा।साथी पुलिसकर्मी अलर्ट करते इसके पूर्व लोकायुक्त दबोच कर ले गई। अरुण शर्मा की अपराध शाखा में पदस्थापना के दौरान भी शिकायतें हुई हैं। एमआईजी थाना में पदस्थ होने के बाद वह सादे वस्त्रों में ही रहता था। तत्कालीन टीआई मनीष लोधा ने तो वर्दी पहनने के लिए बकायदा पत्र लिखा था।

कमिश्नोरेट में जितने अफसर उतनी ही अंधेरगर्दी

पुलिसकर्मियों के कारनामों से बदनाम कमिश्नोरेट

Exit mobile version