Breaking
14 Mar 2025, Fri

हजरत इत्रशाह दाता पीरबाबा के सालाना उर्स में होंगे कई कार्यक्रम, 7 दिवसीय उर्स का आगाज

...

कटनी। कौमी एकता की मिसाल हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती र.अ. पीरबाबा का सालाना उर्स गक्त शाम से प्रारंभ होने जा रहा है। साथ दिवसीय कार्यक्रम में विविध आयोजन किये जाने की तैयारियां जोरों पर हैं।

प्रदेश भर में कौमी एकता की मिसाल बने पीरबाबा के सालाना उर्स की तैयारीयों का पुलिस अधीक्षक अविजीत रंजन ने जिला प्रसासन के अनुविभागीय अधिकारी प्रमोद मिश्रा, सीएसपी ख़याति मिश्रा, थानाप्रभारी माधवनगर मनोज गुप्ता ट्राफिक सूबेदार राहुल पाण्डे के साथ सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सीएसपी श्रीमती मिश्रा को पुलिस व्यवस्थाओं के निर्देशित किया।

आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान तन्नू ने बताया कि सात दिवसीय उर्स परचम कुशाई से उर्स का आगाज किया गया। इसी कड़ी में 5 मार्च को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम 6 मार्च को मूसल मजार शरीफ, 7 मार्च को चादर शरीफ का जुलूस शाम 4 बजे से निकलेगा।

बाबा की शान में देश के नामचीन कब्बाल पेश करेंगे कलाम

8 मार्च को रात 9 बजे से मशहूर कव्वाल गुलाम वारिस, मशहूर कव्वाल साकिब अली साबरी एवं मशहूर कव्वाल मत्तीन इत्रशाही द्वारा एवं 9 मार्च को मशहूर कव्वाल अनीस साबरी एवं मशहूर कव्वाल जावेद हुसेन द्वारा कव्वाली का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 मार्च को सुबह 10 बजे से महफ़िल ए समा का कार्यक्रम कव्वाल जावेद हुसैन द्वारा किया जाएगा। पीरबाबा कमेटी के अध्यक्ष तनवीर भाई ने बताया की पीर बाबा का उर्स कौमी एकता की मिशाल पेश करता रहा है। बाबा की दरगाह के सामने श्री हनुमान जी श्री राम जी माता जी का मंदिर भी है जहाँ दोनो धर्मो के लोगो का प्रतिदिन आना जाना होता है बाबा के उर्स के चलते उर्स कमेटी द्वारा मंदिर में भी साज सज्जा की जा रही हैं। उर्स में सभी धर्मो के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे है। उन्होंने जिले वासियों से उर्स में हिस्सा लेने की अपील की है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम