पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी के त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर अभाविप द्वारा आयोजित की जा रही #ManvandanaYatr
कटनी -लोकमाता अहिल्याबाई की जन्मभूमि चौंडी (महाराष्ट्र) से लाई गई पवित्र मिट्टी के कलश के पूजन से हुआ। इसके बाद मां अहिल्या घाट पर नर्मदा मैया का पूजन, राजगद्दी का पूजन, मातोश्री समाधि का पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यह #ManvandanaYatra लगभग 1300 किमी की दूरी तय करते हुए 21 नवम्बर को #70thABVPConf स्थल पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर नगर, गोरखपुर में संपन्न होगी।
पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन के मूल्यों को समाज तक ले जाने के लिए मानवंदना यात्रा 1307 KM तक निकालना ऐसा साहस छात्र संगठन में केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ही रख सकती है । यात्रा का आगमन क़ल दिन शनिवार को कटनी में हुआ तत्पश्चात कटनी के कार्यकर्ताओं द्वारा रीठी से यात्रा की अंगुवाइ करते हुए जगन्नाथ चौक में भव्य स्वागत कर यात्रा को मुख्य चौराहा जैसे जगन्नाथचौक, आजाद चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सुखन चौक, झंडा बाजार, रूई बाजार, कपड़ा बाजार से होते हुए सुभाष चौक में पदयात्रा का समापन करते हुए सुभाष चौक में मंचीय कार्यक्रम किया गया यात्रा का स्वागत अनेकों सामाजिक संगठन एवं सामाजिक व्यक्तियों के द्वारा किया गया तत्पश्चात यात्रा गोरखपुर के लिए रवाना हुई कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र सामाजिक समरसता संयोजक श्री सुनील देव जी, अभाविप् महाकौशल प्रांत मंत्री श्री माखन शर्मा जी, अभाविप् मालवा प्रांत मंत्री सुश्री राधिका सिंह सिकरवार जी, जिला कार्यवाह संजय त्रिपाठी जी, नगर अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला जी, विभाग संयोजक सीमांत दुबे जी, जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी जी, संजय कुशवाहा, अवध पांडे, सृजन चौदहा, साक्षी तिवारी, अंजलि गोस्वामी, व्योम चौबे, समर्पण झा, आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही!
You must be logged in to post a comment.