Breaking
14 Mar 2025, Fri

Mansoon Rain in Mp: मध्यप्रदेश के किसी भी क्षेत्र में आप रह रहे हों यह खबर आपके लिए अति महत्वपूर्ण

barish Pani
...

Mansoon Rain in Mp: मध्यप्रदेश के किसी भी क्षेत्र में आप रह रहे हों यह खबर आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। एमपी में मानसून अपने तय समय पर आ चुका है और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अब बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

पूर्वानुमान बताने वाली वेबसाइट तथा मौसम के जानकारों का कहना है कि अब अगले 24 से 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय है।

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही नमी से वर्षा होने का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। शेष संभागों के जिलों में भी बौछारें पड़ने के आसार हैं। रुक-रुककर वर्षा का दौर दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों से मानसून को लगातार ऊर्जा मिल रही है। इस वजह से पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है।

 
इसे भी पढ़ें-  केवल आंकड़ों की बाजीगरी, हर वर्ग के लिए निराशाजनक-दिव्यांशु मिश्रा अंशु

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम