Breaking
13 Mar 2025, Thu

प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लगा जाम,श्रद्धालुओं को भोजन पेयजल उपलब्ध कराना अति आवश्यक- मनीष पाठक

...

कटनी 09फरवरी 2025 – निगमाध्यक्ष मनीष पाठक कटनी के समीप महगवां नेशनल हाईवे में लगे जाम में पहुंच कर श्रद्धालुओं से की चर्चा ।  रविवार अवकाश के चलते महाकुंभ में जाने हेतु श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। कटनी से रीवा होते हुए प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा है लगभग 5 से 7 हजार वाहनों को भीड के चलते कटनी के समीप हाईवे पर रोका गया है,श्रद्धालु अपने परिवार के साथ प्रयागराज की ओर महाकुम्भ में स्नान करनें हेतु जा रहे है।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने जाने वालों और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु अपने परिवार के साथ जिसमें बुजुर्ग बच्चे महिलाए सभी भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एसे में निगमाध्क्ष श्री पाठक जिलापंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के साथ श्रद्धालुओं को आवश्यक व्यवस्थाए उपलब्ध करानें हेतु हाइवे पर पंहुचे ।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें ए.डी.एम कटनी से श्रद्धालुओं हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं निगमायुक्त से जाम में फंसे श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र पेयजल हेतु टैंकर उपलब्ध  करानें हेतु दूरभाष पर चर्चा की । श्री पाठक नें हाईवे के समीप ग्राम पंचायत भवन,स्कूलों के कमरे खुलवाने की बात कही,जब तक जाम नहीं खुलता तब तक श्रद्धालुओं के साथ प्रयागराज जा रहे वरिष्ठजन ,बच्चे एवं महिलाए कुछ विश्राम कर सके । श्री पाठक एवं श्री विश्वकर्मा नें श्रद्धालुओं को भोजन के पैकेट वितरित किए ।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम