42 हजार में अपना बना लो Electric Scooter को Techo Electra Neo शानदार माइलेज और लिथियम आयन बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन मार्केट में अपनी कम बजट वाली फीचर्स से भरपूर स्कूटरों को पेश करती जा रही हैं। ऐसे में अब हाल ही में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुई है। Techo Electra Neo Electric Scooter, जिसमें आपको कई दमदार फीचर्स और धांसू रेंज मिल जाती है, वो भी 50 हजार रुपए से भी कम कीमत में।
Techo Electra Neo Electric Scooter बैटरी
Techo Electra Neo Electric Scooter में 12V 20 Ah की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें 250 वोल्टेज का बीएलडीसी मोटर भी दिया गया है, जो इस स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम बनाता है।
यह भी पढ़े : Hero की ये शानदार आज ही खरीदे Hero Hf Deluxee शक्तिशाली इंजन और जबरदस्त माइलेज के साथ
Techo Electra Neo कीमत
Techo Electra Neo Electric Scooter को भारतीय मार्केट में मात्र 42000 रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर लॉन्च किया है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कई बड़ी कंपनियों के लिए खतरे की घंटी बनी हुई है।
यह भी पढ़े : खास ऑफर के साथ पेश होगी Royal Enfield Classic 350 की ब्रांडेट बाइक जाने इसके फीचर्स
Techo Electra Neo फीचर्स
Techo Electra Neo Electric Scooter में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Comments are closed.