Automobile

10 हजार में अपना बना लो Hero Splendor Plus 100cc को धांसू इंजन और न्यू फ़ीचर्स , 83 किलोमीटर माइलेज के साथ

10 हजार में अपना बना लो Hero Splendor Plus 100cc को धांसू इंजन और न्यू फ़ीचर्स , 83 किलोमीटर माइलेज के साथ Hero Splendor Plus 100cc वाली बाइक लोगों के दिलों पर राज करती है. अभी हाल ही में लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इसमें दिए जाने वाले इंजन भी दमदार है. इस बाइक पर अब तो फाइनेंस प्लान भी मिलने लगा है. लोग इस बाइक को अब खरीदने के लिए बेताब है।

Hero Splendor Plus 100cc इंजन

Hero Splendor Plus 100cc बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो आपको इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यही नहीं आपको इस बाइक में 4 स्ट्रोक इंजन में 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में लगा इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये बाइक 83 किलोमीटर का प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

यह भी पढ़े : KIA ने लॉन्च की सस्ती कार Kia Sonet Facelift 35Kmpl माइलेज और स्टायलिंग डिज़ाइन के साथ

10  हजार में Hero Splendor Plus 100cc

फाइनेंस प्लान मध्यम वर्गीय परिवार को मदद मिल जाएगी. आप को इस बाइक को खरीदने के लिए सिर्फ और सिर्फ 10  हजार रुपये देने होंगे. यही नहीं कपंनी आपको इस बाइक पर खरीदने पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 76,098 रुपये का लोन देने वाला है. इस फाइनेंस प्लान के बाफ आपको हर महीने 2,445 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करना पड़ेगी।

यह भी पढ़े : Xiaomi का ये मोबाईल मार्केट में आते ही तबाही मचा रहा है 40 लाख से ज्यादा लोगों ख़रीदा जानिये क़ीमत और फ़ीचर्स

Show Roomकीमत

कीमत के बारे में बताते है ताकि आपको फाइनेंस प्लान समझ पाएं. अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस के बेस वेरिएंट को खरीदते है तो इसकी कीमत 70,658 रुपये रखी गयी है. ये कीमत showroom की कीमत है. लेकिन ये बाइक ऑन रोड आते आते 85,098 रुपये के करीब की हो जाती है।

यह भी पढ़े :  किसानों के लिए ख़ुश ख़बर CM मोहन यादव ने घोषणा की मोटा अनाज उत्पादन पर 1 हजार रुपये देंगे

Back to top button