कटनी, मध्य प्रदेश। कटनी में ट्रक पलटने से बड़ा हादसा टला, मझगवां मोड़ पर हुई घटना। कटनी के बड़वारा थाना अंतर्गत मझगवां मोड़ पर आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुलिस के अनुसार, ट्रक कटनी से बड़वारा की ओर जा रहा था, जब suddenly अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि किसी को भी चोट नहीं आई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को हटवाया और यातायात को सामान्य बनाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक के पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रक के पलटने में किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।