Automobile

Mahindra XUV700 का नया वर्जन लॉन्च, 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

2024 Mahindra XUV700: भारतीय बाजार में देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने Mahindra XUV700 के 2024 वर्जन को लॉन्च कर दिया है. अपने नए वर्जन में कंपनी की यह धाकड़ XUV 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश की गई है. कंपनी ने नए वर्जन को लॉन्च करने के साथ ही कीमत में 4,000 रुपये की कटौती कर दी है. 2024 Mahindra XUV700 की बेस मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने नई XUV700 को कुल 5 वैरिएंट्स MX, AX3, AX5, AX7 और AX7L में पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार नई अपडेटेड XUV700 25 जनवरी से देशभर के महिंद्रा डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी. आइये जानते है इसके स्पेक्स, फीचर्स और कीमत….

Mahindra XUV700 का नया वर्जन लॉन्च, 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

Mahindra yet to deliver over 80,000 units of XUV700 - Car News | The  Financial Express

यह भी पढ़ें- परिवार के साथ घूमने का हो मन तो सिर्फ 3 लाख रुपये में घर लाइये 7 सीटर Maruti Ertiga, हाथ से न जाने दें डील

नए XUV700 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश

महिंद्रा कंपनी ने अपनी मिड-साइज एसयूवी XUV700 को आखिरकार 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दे दिया गया है. यह मिडिल रो में चेयर सीटों के साथ आती है. कंपनी ने नई XUV700 को कुल 5 वैरिएंट्स MX, AX3, AX5, AX7 और AX7L में पेश किया गया है. हालांकि यह सीटिंग विकल्प केवल ऑप्शन केवल फीचर-लोडेड AX7 और AX7L वेरिएंट तक ही सीमित है. यह केबिन लेआउट विकल्प लॉन्च के बाद से XUV700 के प्रतिद्वंद्वियों द्वारा पेश किया गया है, और महिंद्रा द्वारा लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा की जा रही थी.

लेटेस्ट XUV700 के सबसे बड़े फीचर अपडेट

कंपनी ने अपनी लेटेस्ट XUV700 में सबसे बड़ा फीचर अपडेट इसके रेंज-टॉपिंग AX7L वैरिएंट में दिया है जो इसकी हवादार फ्रंट सीटें हैं. इसके अलावा इस एसयूवी में नए कनेक्टेड फीचर्स, पोजिशनिंग ORVM, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन  जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. टॉप-स्पेक AX7 और AX7L वैरिएंट डीजल इंजन यूनिट में ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ भी उपलब्ध हैं. यह एसयूवी अब नैपोली ऑल ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है, जिसमें ग्रिल के साथ-साथ अलॉय व्हील्स भी पूरी तरह ब्लैक-आउट शेड में दिए गए हैं.

Mahindra XUV700 का नया वर्जन लॉन्च, 6-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

Mahindra XUV700 Dark Knight Edition: What it could look like

यह भी पढ़ें: Hero Splendor Plus Xtec पॉवरफुल इंजन और 60 kmpl के माइलेज के साथ मात्र इतनी कीमत में लाए घर

2024 Mahindra XUV700 का इंजन

नई महिंद्रा एक्सयूवी700 के इंजन की बात करे तो  कंपनी ने अपडेटेड एसयूवी के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया है. यह SUV पहले की तरह ही 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आ रही है. इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी की पॉवर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 185 बीएचपी की पॉवर और 450 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है. दोनों इंजिनों में यह एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 के वेरिएंट और कीमत

MX 13.99 लाख रुपये।

AX3 16.39 लाख रुपये।

AX5 17.69 लाख रुपये।

AX7 21.29 लाख रुपये।

AX7L 23.99 लाख रुपये।

Back to top button