Site icon Yashbharat.com

ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Mahindra XEV 7e, 19 लाख की कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स

       

नमस्कार दोस्तों Yashbharat.com में आपका स्वागत है आज हम आपको देने जा रहे हैं ऑटोमोबाइल वर्ल्ड से जुड़ी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके लिए  फायदे मंद रहेगी।

तो हम बात कर रहे है महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी की मार्केट में आ रही Mahindra XEV 7e कार की। यह कार ऑटोमोबाइल इंड्रस्टी में बहुत धूम मचाने वाली बताई जा रही है

हाल ही में महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी एक ताबड़तोड़ कार B6E launch की थी उसकी भी काफी खूबियां सुनने में मिली अब दोबारा महिंद्रा लॉन्च कर रही है Mahindra XEV 7e . महिंद्रा कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बहरीन उपयोग करके फ्यूचरिस्टिक कारें बना रही है जो महिंद्रा के मार्केट में एक तेज बूम लाने वाला है।

आज हम जानते है Mahindra XEV 7e कार के फीचर्स के बारे में

इसके अलावा Mahindra XEV 7e में फ्रंट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन, 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कैप्टन सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। नई XEV 7e इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस नए मॉडल को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

नई Mahindra XEV 7e  को दो बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा। फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी। इस EV में BYD के लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) सेल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 59kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। यह 6 सीटर में आ सकती है।

Exit mobile version