Breaking
11 Mar 2025, Tue

अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध थाना माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

...

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के कुशल नेतृत्व में, थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने अवैध शराब ले जाते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक, कटनी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में दिनांक 23/09/24 को थाना माधवनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तिलक वंशकार पिता राजा वंशकार, निवासी बंगला लाइन, अंजता स्टूडियो के पीछे, अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब का परिवहन कर रहा है।

पुलिस ने मौके पर छापा मारकर तिलक वंशकार के कब्जे से 300 पाव देशी शराब (कुल 54 लीटर, कीमत 24,000 रुपये) बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब दर्शन वंशकार से बेचने के लिए प्राप्त कर रहा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

300 पाव देशी शराब (कुल 54 लीटर), कीमत 24,000 रुपये

टीम की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, प्रआर श्रीकांत सेन, प्रआर कमलेश बैरागी, आरक्षक मुकेश कोल, विनोद विश्वकर्मा और लोकेन्द्र सिंह शामिल थे।

 
इसे भी पढ़ें-  Modi Cabinet Decision: केदारनाथ तक पहुंचने के लिए अब नहीं करनी होगी 8 घंटे की पैदल यात्रा, रोपवे से 36 मिनट में पूरा होगा सफर, मोदी कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे परियोजना को दी मंजूरी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम