माधवनगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडा, शहर के 2 ट्रेक्टर चोरी, 1 मोटर साईकिल चोरी का किया खुलासा, लाखो का माल हुआ बराम
कटनी-थाना माधवनगर की पुलिस चौकी झिंझरी ने माधवनगर क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक चोरी के मामले में तहकीकात करते हुए चार शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोर आरोपी कटनी जिले में टीजीएस होटल, राय कालोनी, रंगनाथनगर सहित अन्य जगहों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए चोरों के पास से लगभग बीस लाख रुपए कीमत के वाहन बरामद किए गए हैं।
यह सफलता श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत व चौकी प्रभारी झिंझरी उनि प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा थाना माधवनगर अंतर्गत घटित बड़ी चोरी का पर्दाफास कर 04 चोरो से लगभग बीस लाख रुपए कीमत के वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण 1. प्रार्थी रंजन पटेल पिता गुलाब दास पटैल उम्र 35 साल निवासी एन के जे बजरिया ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 26/02/25 को टी जी एस होटल के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति उनका ट्रेक्टर MP21AA5043 ट्राली सहित चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना माधवनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी पवन निषाद पिता जयराम निषाद निवासी पुरेनी थाना कुठला ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 26/02/25 को राय कालोनी दुगाडी नाला के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति उनका ट्रेक्टर UP9151298 जिसमें वृक्षारोपण की मशीन लगी हुई है को, चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना माधवनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी अजय तिवारी पिता रामशरण तिवारी निवासी पडवार थाना मझौली जबलपुर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 26/02/25 को रंगनाथनगर के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल क MP21 ME5939 को चोरी कर ले गये है। जिस पर थाना रंगनाथनगर में अज्ञात चोरो के विरूद्ध मामला पजीबद्ध किया गया। माधवनगर पुलिस व्दारा अज्ञात चोरो की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाकर मुखबिर तंत्र को लगाया गया वरिष्ट अधिकारीगण के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम व्दारा घटना स्थल के आसपास एवं शहर के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों व तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से संदेहियों से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी 1. मनीष लोधी 2. नन्नू यादव 3. मनीष पटेल 4. अमित लोधी व्दारा चोरी की घटना को स्वीकार किया गया जिनसे पुलिस ने चोरी का मशरूका बरामद किया है। रातो रात अमीर बनने की थी योजना थाना माधवनगर व्दारा गिरफ्तार किये गये चोरो ने साथ मिलकर रातो रात अमीर बनने, ढेर सारा पैसा इक्ट्ठा करके बाहर घूमने जाने के लिए चोरी करने की योजना बनाई और एक पल्सर मोटर सायकल में बैठकर सीधे टेक्टर चोरी करने के लिए निकल पड़े और एक ही रात में माधवनगर के दो स्थानों से टेक्टर की चोरी कर ली और वही थाना रंगनाथ नगर से एक मोटर सायकल भी चोरी कर लिये और जब चोरी का माल बेचने की कोशिश कर ही रहे थे तब तक पुलिस के हत्थे चढ़ गये और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी में मनीष लोधी पिता नरेश लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी रेपुरा थाना रेपुरा जिला पन्ना ,नन्नू यादव पिता उमा यादव उम्र 19 वर्ष निवासी खुसरा थाना रैपुरा मनीष पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी मूणपारा थाना रैपुरा,अमित लोधी पिता आनंद लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी रैपुरा
आरोपियों से जप्त मशरूका में
स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्र MP21AA5043 कीमती लगभग 8,00,000/- महिन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर क्र UP9151298 कीमती लगभग 7,50,000/-एक होन्डा साईन मोटरससाईकिल क्र MP21ME 5939 कीमती लगभग 80,000/- एक पल्सर मोटरसाईकिल क्र MP35MH0288 कीमती लगभग 50000/- एक ट्राली कीमती लगभग 1,50,000
एक वृक्षारोपण की मशीन कीमती करीब 1,50,000
विशेषभूमिका – डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन उनि प्रियंका राजपूत, उनि रूपेन्द्र सिंह राजपूत सिंह, सहाउनि शशिभूषण बागरी, सउनि बहाब खान, प्रआर० राजेश चौधरी, आर सुरेश कोरी, प्र आर आकेश तिवारी, आर अजय सिंह, प्र आर पंकज त्रिपाठी,प्र आर नीलेश दुबे, प्र आर प्रशांत विश्वकर्मा, आर अजय साकेत, आर पुष्पेन्द्र, आर देवराज, आर जज कुमार, आर विनोद विश्वकर्मा आर राघवेन्द्र, शुभम गौतम, सैनिक अक्षय पाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।