Latest

Shaktikanta Das Live: रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं, रिवर्स रेपो रेट में भी कोई परिवर्तन नहीं

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास इस वक्त मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा नीतिगत दरों को लेकर किए गए फैसलों का ऐलान कर रहे हैं।

दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक बुधवार को शुरू हुई थी। इस बैठक में इकोनॉमी के मौजूदा स्थिति, लिक्विडिटी की स्थिति और अन्य बिन्दुओं को लेकर व्यापक चर्चा हुई।

आरबीआई की एमपीसी की बैठक में रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, बैंक रेट और सीआरआर जैसे प्रमुख नीतिगत दरों की समीक्षा की जाती है और उस पर फैसला किया जाता है। आइए जानते हैं कि आरबीआई गवर्नर अपने पॉलिसी स्टेटमेंट में किन बिन्दुओं को रेखांकित कर रहे हैं:

  • आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ग्रोथ से जुड़े परिदृश्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस समय ग्रोथ को बढ़ावा देने को जारी रखने की जरूरत है।
  • आरबीआई गवर्नर के नीतिगत दरों के ऐलान करने के समय Sensex में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है और BSE Sensex 51,000 अंक के स्तर के ऊपर ट्रेंड कर रहा है। सुबह 10:07 बजे Sensex 387.59 अंक यानी 0.77% की तेजी के साथ 51,001.88 अंक के स्तर पर चल रहा था।
  • आरबीआई गवर्नर ने अपने पॉलिसी स्टेटमेंट की शुरुआत में कहा कि एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो रेट को चार फीसद पर और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसद पर बनाए रखने का फैसला किया।
  • इसके साथ ही मौद्रिक रुख को ‘उदार’ बनाए रखा गया है।
  • ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 4% पर बरकरार
  • रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार
  • मौद्रिक नीति समिति की बैठक तीन, चार और पांच फरवरी को हुई। बैठक में नीतिगत दरों को चार फीसद पर यथावत रखने का फैसला किया गया।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<