अस्था भक्तिभाव के साथ निकले माँ जालपा माँ के जवारे

अस्था भक्तिभाव के साथ निकले माँ जालपा माँ के जवार

आज जवारा विर्सजन के साथ नवरात्र का समापन हुआ जालपा मढ़िया से शाम 8 बजे जवारा विसर्जन जुलूस शुरू हुआ, जो पुरानी बस्ती, जवारा गली होते हुए कटनी नदी पहुंचा, जहां भक्तिभाव के बीच जवारों का विसर्जन हुआ। इसके अलावा अन्य मंदिरों से भी जवारा रा जुलूस निकाले गए और कटनी नदी के विभिन्न घाटों पर जवारों का श्रद्धा और आस्था के साथ विसर्जन किया गया। बावली टोला स्थित मरही माता मंदिर के जवारे भी आज विसर्जित किए गए। शाम 8 बजे मंदिर से जवारा विसर्जन जुलूस शुरू हुआ, जो आजाद चौक होते हुए कटनी नदी पहुंचे। यहां आस्था के साथ जवारों का विसर्जन किए गए

Exit mobile version