Site icon Yashbharat.com

Ma Ki Rasoi: गरीबों के लिए 9 रुपए में भरपेट भोजन, मुख्यमंत्री योगी ने ‘मां की रसोई’ का किया उद्घाटन

       

Ma Ki Rasoi: गरीबों के लिए 9 रुपए में भरपेट भोजन, मुख्यमंत्री योगी ने ‘मां की रसोई’ का किया उद्घाटन । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का शुभारंभ किया। इस रसोई के माध्यम से अब गरीब लोगों को मात्र 9 रुपए में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने न केवल रसोई का निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं भोजन परोसकर सेवा का कार्य भी किया। उन्होंने रसोई की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और यहां दी जा रही अन्य सुविधाओं की सराहना की।
यह पहल विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है, जिससे उन्हें कम कीमत में पौष्टिक भोजन मिल सके। मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल के लिए नंदी सेवा संस्थान की सराहना की और कहा कि यह गरीब कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उद्घाटन के बाद औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्यमंत्री को किचन में ले जाकर खाने की गुणवत्ता और प्रबंधों की जानकारी दी। सीएम योगी ने रसोई की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इसे सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगदगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  CT FINAL रोहित शर्मा फिर हारे टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी India vs New Zealand
Exit mobile version