Site icon Yashbharat.com

LPG Sasti: एलपीजी रसोई सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती, जानिए नई दरें

Lpg

Lpg

       

LPG Sasti: एलपीजी रसोई सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती, जानिए नई दरें। बजट 2025 पेश होने से कुछ घंटे पहले देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है. देश के आम लोगों को गैस सिलेंडर की कीमतों पर राहत दी गई है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने कटौती की गई है. वास्तव में ये कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।

LPG Sasti: एलपीजी रसोई सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती, जानिए नई दरें

अगर बीते दो महीने की कटौती को जोड़ दिया जाए तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए से ज्यादा कम हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडार के दाम में मार्च 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश में कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर ​के दाम कितने हो गए हैं?।

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

लगातार दूसरे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 7 रुपए की कटौती हुई है और दाम 1,797 रुपए हो गए हैं।

कोलकाता में सबसे कम 4 रुपए की कटौती हुई है और दाम 1907 रुपए हो गए हैं. जबकि मुंबई और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपए की कटौती की गई है. जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 1749.50 रुपए और 1959.50 रुपए हो गई हैं।

अगर बीते दो महीनों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 21.5 रुपए सस्ता हुआ है. जबकि कोलकाता में 20 रुपए और चेन्नई में 21 रुपए की गिरावट देखने को मिली है।

LPG Sasti: एलपीजी रसोई सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती, जानिए नई दरें

Exit mobile version